राजस्थान में शहीदों की पत्नियों की मांगों को लेकर जयपुर में चल रहा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और सांसद रंजीता कोली के साथ पुलिस के कथित अमानवीय व्यवहार के विरोध में भाजपा ने शनिवार को जयपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
अब तक शहीदों की पत्नियों की मांगों की लड़ाई में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अकेले ही लड़ रहे थे, लेकिन अब पूरी भाजपा एकजुट होकर सड़क पर उतर गई है। जयपुर में शनिवार को कार्यकर्ताओं के जोश और गुस्से के चलते पुलिस की गाड़ियों पर कथित पथराव किया एवं पुलिस के साथ भी उनकी झड़प हुई।
इससे पहले सैकड़ों की संख्या में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक और भाजपा के कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर एकत्र हुए। प्रदेश कार्यालय में तैयार किए गए मंच पर भाजपा के बड़े नेताओं ने अपनी बात रखी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार की अनदेखी और सांसदों के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए सरकार को चेताया कि अब जनता इसका जवाब देगी।
भाषण के बाद कार्यकर्ताओं ने सहकार मार्ग की तरफ कूच किया। यहां मौजूद पुलिस बल के बैरिकेड्स को तोड़ते हुए भाजपा के कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे। हालांकि राजेंद्र राठौड़ ने गांधीवादी तरीके से धरने की बात कही थी, परंतु कार्यकर्ताओं के जोश और गुस्से के चलते पुलिस की गाड़ियों पर कथित पथराव हो गया। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतीश पूनिया सहित कई नेताओं को हिरासत में भी लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
Latest News= https://happenrecently.com/