राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बंगले के बाहर धरने पर बैठीं पुलवामा शहीदों की तीन पत्नियों को देर रात करीब 3 बजे पुलिस ने जबरन उठाकर उनके घर पहुंचाया। तीनों को उनके घरों तक अलग-अलग एम्बुलेंस में भेजा गया। वहीं, उनके परिजनों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस सेज थाने ले गई।
इसके बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार सुबह अपने समर्थकों के साथ सेज थाने पहुंचे। जहां उन्होंने धरना देने वालों से मुलाकात की। दरअसल, शहीदों की पत्नियां तीन मुख्य मांगों को लेकर पांच दिन से पायलट के घर के बार धरना पर थीं।
वहीं, इस मामले में सरकार का कहना कि शहीदों के लिए जो अनाउंस किया गया था और नियमों में था, वो दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो दिन पहले ट्वीट कर इस धरने को राजनीति से प्रेरित बताया था।
इधर, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि सरकार पत्थर दिल हो गई है। कल वीरांगनाओं ने मुंह में दूब लेकर सीएम से गुहार की थी, लेकिन इससे भी वह नहीं पिघले। उस गुहार को सुनने की जगह देर रात पुलिस ने वीरांगनाओं को जबरन धरने से उठवा दिया।
Latest = http://bit.ly/3TmYV5T