Uncategorized
जीजा ने अपने ही साले को मारने का किया प्रयास, चढ़ाई गाड़ी
राजस्थान के जोधपुर में एक जीजा ने अपने ही साले को मारने का प्रयास किया। इसके लिए मौका देख उसने अपने साले (बड़े ससुर के लड़के) पर कार चढ़ा दी। इस घटना में युवक के पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई हैं। बताया जा रहा है कि कार चढ़ाने वाले युवक ने लव मैरिज की थी और इसी बात से साले और जीजा के बीच अनबन चल रही थी।
जानकारी के अनुसार घटना जिले के फलोदी शहर के किले के पास बुधवार सुबह 9 बजे की है। इस घटना के बाद साले मनोज सोनी ने अपने जीजा शिवम व्यास के खिलाफ फलोदी थाने में जान से मारने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।
इधर, इस घटना के बाद से जीजा शिवम व्यास फरार चल रहा है। वहीं, ये पूरी घटना किले के पास लगे एक दुकान की सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के दौरान वहां खड़े चंपालाल सोनी और पवन सोनी ने मनोज को संभाला और फलोदी के सरकारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान शिवम के साथ उसका दोस्त नवीन सोनी भी गाड़ी में बैठा था।
You must be logged in to post a comment Login