जोकि औषधीय पौधों की कुल संख्या यहां हजारों में देखने को मिल सकती है
हरियाणा राज्य के जिला पानीपत ग्राम ऊंटला स्थापित श्री श्री नवग्रह वाटिका उन लोगों के लिए एक शांतिपूर्ण अभयारण्य का अनुभव है जो अपनी सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक समस्याओं का समाधान चाहते हैं।
दो एकड़ में फैले इस प्राकृतिक अद्भूत वन में औषधीय पौधों की 350 से अधिक किस्में हैं और यह यज्ञ (अनुष्ठान) करने के लिए एक उत्कृष्ट स्थान है। भारत वर्ष के एक मात्र
अक्षर ध्वनि विज्ञान के विशेषज्ञ है इन्होंने भारतवर्ष के सैकड़ों ज्योतिष और वास्तु विद्वानों को अक्षर ध्वनि विज्ञान का प्रशिक्षण दिया है और अक्षर ध्वनि विज्ञान पर एक विशेष पुस्तक का प्रकाशन भी किया है
श्री श्री नवग्रह वाटिका के संरक्षक सुनील कुमार आर्यन के अनुसार मानसिक तनाव और व्यसन में उलझे लोग यहां वाटिका में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों और सौर ऊर्जा से बड़ा लाभ उठा सकते हैं।
श्री श्री नवग्रह वाटिका, जिसे औषधीय पौधों के अद्भुत वन के रूप में भी जाना जाता है, सुनील कुमार आर्यन द्वारा यहां की सम्पूर्ण देख रेख की जाती है, और इनका मुख्य उद्देश्य दवाई मुक्त भारत अभियान है जिसके तहत ज्योतिष के माध्यम से चिकित्सीय सहयोग करना है
जोकि प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को निशुल्क किया जाता है जिसके अंदर ग्रहों और नक्षत्रों संबंधित आहार रोगी को खाने के लिए बताया जाता है और इसके अतिरिक्त औषधीय पौधों का प्रचार प्रसार किया जाता है जिनके माध्यम से घरों में यज्ञ चिकित्सा अनुसार व औषधि तंत्र विज्ञान के माध्यम से लोगों को तुरंत लाभ पहुंचाने की स्थिति से अवगत करवाया जाता है
गत वर्षों से हरियाणा राज्य के कई जिलों में और सैकड़ों गांव में खुद के खर्च से हजारों की संख्या में औषधीय पौधे लगाने का प्रयास निरंतर संचालित है
सुनील कुमार आर्यन वास्तु शास्त्र,
भू – विज्ञान, ज्योतिष शास्त्र और प्राकृतिक चिकित्सा, और हस्तरेखा और अंकशास्त्र के विशेषज्ञ भी है।
सुनील कुमार आर्यन
शापित वास्तु शास्त्र, और शत्रु शमन चौसठ योगिनी वास्तु, विष्णु चक्र हीलिंग के अतिरिक्त ब्रह्मांड उर्जा के कई विशेष प्रकार के प्रशिक्षण देने वाले एकमात्र विद्वान है
श्री श्री नवग्रह वाटिका से आम जनमानस को सभी समस्याओं से सत प्रतिशत राहत मिले और यह उनके लिये एक विशेष व शांतिपूर्ण आश्रय बने यही श्री आर्यन का एक निरंतर अथक प्रयास है।
प्रत्येक शुक्रवार को श्री श्री नवग्रह वाटिका में कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी प्रकार की शारीरिक मानसिक सामाजिक समस्याओं का समाधान नियमानुसार नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है इसके अतिरिक्त वह नियमानुसार व्यक्तिगत परामर्श भी ले सकता है
श्री श्री नवग्रह वाटिका में आने से पहले, जनमानस से निरंतर अनुरोध किया जाता है कि वह सर्वप्रथम टेलीफोन कॉल कर अपॉइंटमेंट जरूर लें, अर्थात समय की सहजता जरूर निश्चित कर ले जिससे कि आपका धन और समय दोनों बचें
वर्षों से जो अपनी दैनिक समस्याओं से जूझ रहे हैं ऐसे जनमानस को श्री श्री नवग्रह वाटिका आने के लिए अवश्य प्रोत्साहित करता है कि वे एक बार इस स्थान पर नियमानुसार अपना समय निश्चित करके अवश्य पहुंचे
समय और धन के महत्व को प्राथमिकता अवश्य दें
सुनील कुमार आर्यन सभी से आग्रह करते हैं कि लोग इस वाटिका के बारे में लोगो को ज्यादा से ज्यादा बताएं ताकि शांति की चाह रखने वाले लोग यहां आकर अपनी उधड़ी हुई जिदंगी को फिर से समेट सके।
कुल मिलाकर, श्री श्री नवग्रह वाटिका उन लोगों के लिए शांति और प्राकृतिक उपचार के लिए एक उत्कृष्ट स्थान है जो अपनी दैनिक आर्थिक सामाजिक और मानसिक समस्याओं का समाधान ढूंढ रहे हैं।
ब्रह्मांड की ऊर्जा में रुचि रखने वाले और इसे खंगालने वाले या ज्योतिष वास्तु विज्ञान के अतिरिक्त अन्य विषय से संबंधित विद्वानों को भी – श्री श्री नवग्रह वाटिका आमंत्रित करती है ऐसे विषयों का प्रशिक्षण देने के लिए जो उन्होंने अपने जीवन में प्रथम बार अनुभव किए हो या अनुभव करना चाहते हैं
सुनील कुमार आर्यन से व्हाट्सएप पर जुड़ें:- 9050090511, 9812621119
Google = https://g.co/kgs/ZWREY4